शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- जहां वारदात हुई है, वहां दो गवाह भी मौजूद थे। बच्चों से पूछताछ के बाद उन्होंने घटना की जानकारी दी। डॉक्टर ने भी पुष्टि की है कि अनुराग के सिर में चोट लगने से उसके सिर की दो हड्डियां टूट गईं थी। आरोपी के हमले के दौरान अनुराग के फर्श पर गिरने से भी उसे चोट लगी थी। यज्ञशाला में पड़ी एक संदिग्ध लकड़ी को लेकर भी जांच की गई। सभी बिंदुओं पर गहन जांच के बाद मामले का खुलासा किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। -राजेश द्विवेदी, एसपी, शाहजहांपुर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...