गोंडा, नवम्बर 11 -- धान क्रय केंद्रों पर पर सुविधाओं ही हकीकत परखी फोटो 21..हलधरमऊ में मंगलवार को धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते अफसर। करनैलगंज, संवाददाता। मूल्य समर्थन योजना के तहत विकासखंड करनैलगंज व हलधरमऊ क्षेत्र के धान क्रय केंद्र पूरी तरह सक्रिय हैं। किसानों की सहूलियत के साथ धान की खरीद भी तेजी से शुरू हो चुकी है। महज 11 दिनों में दोनों केंद्रों पर 900 कुंतल से अधिक धान की खरीद हो चुकी है। केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों को केंद्र प्रभारी धान बिक्री की प्रक्रिया और आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। मंगलवार को नवीन फल गल्ला मंडी स्थित करनैलगंज राजकीय धान खरीद केंद्र और हलधरमऊ केंद्र पर किसान मौजूद दिखे। करनैलगंज केंद्र पर प्रभारी डॉ. प्रीति पांडेय व सहायक तुफैल खान मौजूद मिले। प्रभारी ने बताया कि सुबह से ही किसान धान लेकर आ र...