भभुआ, सितम्बर 7 -- पेज चार की एक नजर खबर पानी से होकर आने जाने से कर्मियों को होती है परेशानी रामपुर। प्रखंड के चकबंदी कार्यालय बारिश के पानी से दो माह से घिरा हुआ है। इससे होकर ही विभागीय पदाधिकारी, कर्मी के अलावा अपने भूमि से सम्बंधित जानकारी लेने आए किसानों को आना जाना होता है। विभागीय कर्मी ने बताया कि इस प्रकार की समस्या करीब दो माह से बना हुआ है। बार बार पानी से होकर किसी काम से आना जाना होता है। जिससे पैर की अंगुली सड़ जा रहा है। इस वजह से कल कलाहट होता है। जिससे परेशानी होती है। इस परेशानी से बचने के लिए दवा का सेवन करना पड़ता है। ए.स. करौंदा वितरणी का नए शिरा से बनवाया जा रहा पथ रामपुर। तीन प्रखंड को जोड़ने वाले करौंदा वितरणी पथ का नया शिरा से निर्माण कराया जा रहा है। इस पथ को बन जाने से इटवा,करिगाइ,इगलिसपुर, गम्हरियां, बड़कागांव सहि...