बोकारो, जुलाई 7 -- बेरमो, हिटी। पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन सहित उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मातमी त्योहार या अली या हुसैन की सदाओं व अकीदत के साथ 6 जुलाई को बेरमो कोयलांचल व विद्युतनगरी सहित विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया। इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम की 10वीं तारीख यौम ए आसूरा को मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों ने ताजिए के साथ अपने रिवाज के मुताबिक जुलूस निकाला और जगह-जगह जुलूस में शामिल लोगों ने हैरतअंगेज करतब व खेल दिखाया। देर शाम में ताजियों को कर्बला मैदान में दफन कर दिया गया। कहीं कहीं बारिश की फुहारों ने जुलूस में खलल डाला। वहीं शांतिपूर्ण व भाईचारगी माहौल में त्योहार मनाए जाने को लेकर बेरमो पुलिस-प्रशासन सक्रिय रहा। पेटरवार प्रखंड : खेतको में रविवार को कर्बला में फातिहा ...