चम्पावत, दिसम्बर 16 -- लोहाघाट। लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने नगर में पेयजल की समस्या ठीक करने की मांग की। इस संबंध मे समिति जल संस्थान के अभियंताओं के साथ बैठक की। लोहाघाट में संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते साल उन्होंने पेयजल समस्या को लेकर आठ दिन तक धरना देकर सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की प्रगति मांगी। विभाग के आश्वासन पर वह धरने से उठे। उन्होंने कहा कि बारिश न होने के कारण दिनों-दिन पेयजल समस्या बढ़ रही है। समिति ने विभाग से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...