प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए पेंशन, आनुतोषिक व अन्य सेवानिवृत्ति हितलाभ मद के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राविधानित तीस अरब के सापेक्ष छह माह के लिए 15 अरब रुपये की वित्तीय स्वीकृति शासन ने जारी की है। शासन के उपसचिव आनंद कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा निदेशक को निर्देशित किया है कि आवंटित धनराशि का आहरण वास्तविक आवश्यकतानुसार किया जाएगा। किसी भी वित्तीय अनियमितता के लिए निदेशक उत्तरदायी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...