मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद ने नए वित्त विधेयक में पेंशन संशोधन के विरोध में केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इससे पहले पेंशनर्स ने नारेबाजी भी की। सुबह पेंशनर्स अपने सभागार में एकत्र हुए। यहां से सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारामण और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने नए वित्त विधेयक में पेंशन में संशोधन कर पेंशनर्स की अनदेखी कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की है। इस विधेयक में वर्तमान पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखा गया है। प्रदेश सरकार ने भी अभी तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते का ऐलान नहीं किया है। पेंशनर्स ...