मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा, वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल पाण्डेय ने बताया कि 20 जनवरी को दोपहर 1 बजे कलक्ट्रेट सभाकक्ष में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पेंशनभोगियों से कहा है कि उनको पेंशन सम्बन्धी कोई समस्या हो तो वह अपनी समस्या सम्बन्धी वाद पत्र दो प्रतियों में वरिष्ठ कोषाधिकारी मथुरा कार्यालय में 15 जनवरी तक प्रस्तुत करें। आयोजित पेंशन अदालत में केवल यही पेंशन भोगी अपने प्रत्यावेदन के साथ उपस्थित होगे, जिनकी कोई पेंशन सम्बन्धी समस्या हो। पेंशन अदालत में प्राप्त वाद पत्रों से सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष भी निराकरण हेतु उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...