बेगुसराय, जून 23 -- बेगूसराय। बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह करने के ऐतिहासिक निर्णय पर बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री व समाज कल्याण मंत्री का आभार जताया है। संस्था के प्रदेश महासचिव जोशी कुमार ने कहा कि यह फैसला दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवाओं के लिए गरिमा, आत्म-सम्मान और समावेशन की दिशा में मील का पत्थर है। संरक्षक डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि यह निर्णय दिव्यांगजनों की स्वीकार्यता और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...