औरंगाबाद, जून 23 -- गोह, संवाद सूत्र। बिहार सरकार के पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 11 सौ रुपये करने के फैसले का एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। भाजपा उपहारा मंडल के अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी ने कहा कि इस निर्णय से पेंशनधारियों की आर्थिक समस्याएं कम होंगी। बुजुर्गों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है। यह पेंशनधारियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...