भागलपुर, जुलाई 12 -- प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में शुक्रवार को बढ़ी हुई पेंशन भुगतान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश से बिहार के वृद्धजनों विधवा और विकलांग को डीबीटी के द्वारा बढ़ी हुई पेंशन राशि को ट्रांसफर किया गया। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी से मुख्यमंत्री ने संवाद भी किया। सभागार में पहुंचे लाभार्थी को बढ़ी हुई पेंशन के पर्चा का भी वितरण किया गया। इस मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन, सबौर प्रखंड से बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भोला, सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश सिंह सहित लाभार्थी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...