देवरिया, फरवरी 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत नगर पंचायत बरियारपुर में 24 व 25 फरवरी को दो दिवसीय कैम्प नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर पर 10 बजे से लगाया जायेगा। इसमें पात्र वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके लिए अधिशासी अधिकारी बरियारपुर को नोडल अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...