बांका, सितम्बर 11 -- बांका, निज संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशन राशि को रू. 400/- से बढ़ाकर रू. 1100/- प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी क्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा माह अगस्त 2025 की पेंशन राशि का अंतरण डीबीटी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर बांका जिले में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के राष्ट्रीय स्तर पर डीबीटी अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय में उपस्थित पेंशनधारियों ने देखा और सुना। कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने उन्हें बधाई दी तथा कहा कि बढ़ी हुई पेंशन राशि से पेंशनधारियों को न केवल दैनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में सहूलियत होगी, बल्कि यह उनके...