गिरडीह, सितम्बर 14 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के चट्टी पंचायत भवन में शनिवार को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं का ऑडिट किया गया। इस दौरान वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार लाभुकों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं बैंक खातों से संबंधित दस्तावेजों का मिलान कर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई। ऑडिट के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सही व वास्तविक पात्रों तक पहुंचना प्राथमिकता है। पेंशन योजना में पारदर्शिता और गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से इस तरह का सत्यापन आवश्यक है। मौके पर पंचायत के मुखिया भुनेश्वर साव, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, जलसाहिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के अभियान से अपा...