लखनऊ, नवम्बर 26 -- पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर ईपीएस- 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की महिला टीम ने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। महिला टीम ने न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए प्रति माह, महंगाई भत्ता और पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की घोषणा संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में करने की अपील की। महिला टीम में प्रांतीय अध्यक्ष गीता वर्मा, संगठन मंत्री सुनीता सोनकर ,अखिलेश दयाल ,सुमन श्रीवास्तव, आशा नारायण, लक्ष्मी कुरील व शहनाज सुल्ताना आदि शामिल रहीं। वहीं समिति की लखनऊ मंडल की एक सभा चारबाग बस स्टेशन पर हुई। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी ने तीन और चार दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर पेंशन वृद्धि के लिए होने वाले आंदोलन में भारी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...