पटना, दिसम्बर 9 -- महालेखाकार कार्यालय के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों से संबंधित पेंशन भुगतान के मामले को सुव्यवस्थित बनाने और जल्द निपटाने के लिए पेंशन फॉर्म सही तरीके से भरने और पेंशनभोगी एवं स्वीकृति देने वाले प्राधिकृत पदाधिकारी का हस्ताक्षर जरूरी बताया। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिसकर्मियों को समय पर पेंशन भुगतान के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बिहार पुलिस के सभी 104 कार्यालयों और इकाइयों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी तथा पेंशन प्रभारी शामिल हुए। कार्यशाला में महालेखाकार कार्यालय के प्रधान महालेखाकार संतोष कुमार, वरीय उप महालेखाकार ओंकार, उप महालेखाकार डीपी श्रीवास्तव, वरिष्ठ लेखा अधिकारी अजय कुमार पोद्दार तथा बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, एडीजी संचार एवं तकनीकी सेवाएं निर्मल कुमार आजाद, एडीजी बजट ...