कोटद्वार, जुलाई 3 -- राज्य आंदोलनकारियों को पिछले चार महीने से पेंशन न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को राज्य आंदोलनकारी नंदलाल धनगर ने बताया कि इस संबध में जब वे तहसील में पता करने गए तो उन्हें बताया गया कि कोटद्वार निवासी 211 राज्य आंदोलनकारियों में से केवल 165 ने ही अपने पेंशन संबधी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाए हैं। इसलिए पेंशन जारी नहीं हो पाई। वहीं दूसरी ओर आंदोलनकारियों को अपने दस्तावेज जमा करने व अंगूठा लगाने के लिए पौड़ी जाना पड़ रहा है। बीमारी से ग्रसित राज्य आंदोलनकारी पौड़ी नहीं जा पा रहे हैं। कहा कि इस संबध में प्रशासन को कोटद्वार में भी व्यवस्था बनानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। मौके पर उन्होंने शासन प्रशासन से राज्य आंदोलनकारियों की कागजी कार्रवाई के लिए कोटद्वार तहसील में काउंटर खोल...