फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 7 -- फर्रुखाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने रिटायर्ड होने वाले शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पेंशन देयक पत्रावलियां उपलब्ध कराने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारी, जो 31 मार्च को रिटायर्ड हो रहे हैं। उनकी पेंशन देयक पत्रावलियां 10 जनवरी तक हर हाल में उपलब्ध करा दें। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...