हजारीबाग, जून 24 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के हसेल गांव निवासी लालू रजवार उम्र 66 वर्ष पेंशन के लिए पिछले पांच साल से भटक रहे हैं। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के लापरवाही एवं उदासीन रवैया के कारण उन्हें पेंशन नसीब नहीं हुआ। लालू बताते हैं कि उनकी पत्नी की मौत गरीबी और बीमारी के कारण 17 वर्ष पहले हो चुकी है। उन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता, जन वितरण के राशन के अलावा जीने का कुछ भी साधन नहीं है। वह काम भी नहीं कर पाते हैं। बावजूद इसके वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन भरकर मुखिया को दिया पर स्वीकृति नहीं मिली। उन्होने बताया की मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव और ब्लॉक आते जाते थक चुका हूं।कोई सुनने वाला नहीं है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...