मैनपुरी, नवम्बर 20 -- शहर के रामलीला मैदान निवासी वृद्ध महिला ने रजिस्ट्री कार्यालय पर हंगामा कर दिया। महिला राधादेवी का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने कलक्ट्रेट रजिस्ट्री कार्यालय पर पेंशन संबंधित कार्य को लेकर बुलाया था। जहां उसने खेत का बैनामा करा लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले वृद्ध महिला ने रजिस्ट्री कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को थाना ले आई। जहां पड़ोस में रहने वाली महिला राधादेवी को अपनी ननियां सास बता रही थी। जबकि राधा देवी उसे नहीं पहचानने की बात कर रही थी। वृद्धा का आरोप है महिला ने उसके खेत का बैनामा करा लिया है, जिसे निरस्त कर दिया जाए। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...