प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ के तत्वावधान में बिहार ब्लाक परिसर में बिहार इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार गुलशन की अगुवाई में शुक्रवार को अटेवा ने उपवास रखा। उपवास कार्यक्रम में कर्मियों ने कहा यह कैसा शिक्षक सम्मान है। जब हम सब कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो रही है। शिक्षकों की असली सम्मान तभी है जब सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे। अध्यक्ष ने पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर संदीप यादव, कमलेन्द्र कुशवाहा, अरविन्द शर्मा, हेमन्त, कृष्ण चन्द, श्याम लाल, विश्वनाथ, सुदामा, विपिन धुरिया, हरिश्चन्द, सत्येन्द्र, जवाहर, विवेक, संजय, जीत लाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...