सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- लोटन। ग्राम पंचायत सोहास दरम्यानी में ग्रामीणों को पात्र होने के बावजूद आवश्यक पेंशन नहीं मिला पाया है। कई ग्रामीण ऐसे हैं जिनके परिवारों को दिव्यांग, निराश्रित आदि पेंशन नहीं मिल पाया है उनका कोई सहारा नहीं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कई वर्षों से ऊपर हो गया है। अभी तक दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पाया है। जिम्मेदारों से कहने पर कोई सुनता नहीं है। इसके अलावा गांव में और कई पात्र लोग पेंशन से वंचित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत जिम्मेदारों से कई बार की गई परन्तु स्थिति जस की तस बनी है। ग्रामीणों ने पेंशन दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...