प्रयागराज, मई 21 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र शाखा प्रयागराज की मासिक बैठक बुधवार को राजकीय मुद्रणालय के श्रम हितकारी केंद्र में हुई। मीना कुमारी स्वास्थ्य कार्यकत्री के पेंशन और सेवा नैवृत्तिक देयकों का भुगतान न किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में केंद्र सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनरों को रेल किराए में छूट को बहाल किए जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, आठवें पे कमीशन के तहत मिलने वाले लाभ से पेंशनरों को वंचित न करने की मांग की गई। अध्यक्षता आरपी पांडेय ने की। मुख्य वक्ता संत लाल सोनकर, जनपद मंत्री जय सिंह, रामजी वर्मा, गणेश शंकर श्रीवास्तव, राज बहादुर यादव, गया प्रसाद मिश्रा, जगत भाष्कर वर्मा, अबू मोहम्मद, छोटे लाल सिंह, सुरेश त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...