बगहा, अप्रैल 8 -- बेतिया। बिहार स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ से सम्बद्ध नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा सोमवार को निगम के गेट पर प्रदर्शन किया गया। यूनियन के अध्यक्ष हरेंद्र पटेल, सचिव अशर्फी राउत के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कहा कि आउटसोर्स के कार्यरत कर्मियों को बेतिया नगर निगम यह अन्य कर्मियों की भांति 18000 का मासिक मजदूरी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिवान में भी 18000 रुपए मिलती है। स्थाई कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर पदोन्नति का लाभ दिया जाए। वर्ष 2011 में ही बेतिया के वोट से स्वीकृति मिली थी कि सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन और पारिवारिक पेंशन का भुगतान होना था। कार्य के दौरान मृत कर्मियों के अस्तत्वि को अनुकंपा पर नौकरी और 10 लख रुपए आर्थिक सहायता दिया। मांगों को 21 अप्रैल तक पूरा नहीं किया जाता है तो 26 अप्रैल को कले...