लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ। पेंशन अपडेशन आदि मुद्दों पर आल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के तीन लाख से अधिक सदस्य पूरे देश में संघर्ष की राह पर हैं। इसी क्रम में बुधवार को केनरा बैंक, अमीनाबाद शाखा के बाहर सैकड़ों बैंक रिटायरीज ने प्रदर्शन किया। बैंक के मुख्य प्रबंधक को एक ज्ञापन दिया। इस मौके पर महामंत्री राम मोहन टंडन ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में पेंशन अपडेशन, आईबीए से सीधे वार्ता का हक, मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम में जीएसटी जीरो, 2012 के बाद सेवानिवृत पेंशनर्स को स्पेशल अलाउंस पर पेंशन की गणना आदि मुद्दों पर आंदोलन चल रहा है। हमारा पेंशन अपडेशन 30 वर्षों से लंबित है, कई सरकारें आईं किसी ने हमारे बारे में नहीं सोचा। प्रदर्शन का संचालन वीके श्रीवास्तव ने किया। आर एम टंडन, आरके अग्रवाल, आरके धवन, अनूप शरण सिंह, विनय, संजय आदि वरिष्ठ ब...