गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सीआरपीएफ के कादरपुर स्थित समूह केंद्र में आठ दिसंबर को वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। वर्चुअल पेंशन अदालत का लाभ कादरपुर समूह केंद्र के तहत आने वाले छह जिलों के सेवानिवृत्त कार्मिकों और उनके उत्तराधिकारियों करे मिलेगा। इन जिलों में सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की संख्या सर्वाधिक है। फरीदाबाद, पलवल, नूंह, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम के अधिकारियों के अनुसार करीब 1200 कार्मिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सेवानिवृत्त कार्मिक मोबाइल फोन या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी समस्या रख सकते हैं। 9113368648, 9991993547 और 885116129...