औरंगाबाद, मार्च 8 -- नवीनगर के सोखा बाबा मंदिर परिसर में शुक्रवार को पेंशनर समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं संचालन विशुन प्रसाद नें किया। बैठक में पेंशनरों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी और अंग-वस्त्र से सम्मानित किया। पिछले बैठक के प्रस्ताव की समीक्षा की गई।नर्मदेश्वर पांडेय ने बैठक में कम सदस्यों की उपस्थिति पर चिंता जताई। कहा कि संख्या अधिक होने पर ही समस्याओं पर सम्यक चर्चा हो पाती है और उसका समाधान हो पता है। अध्यक्ष ने संगठन में नए सदस्यों को जोड़कर इसे और मजबूत बनाने की बात कही। बैठक में अर्जुन भगत, मो यूनुस रामधनी साहू, सुरेश सिंह, नागेश्वर दुबे, सुखदेव प्रसाद सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...