पूर्णिया, नवम्बर 26 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा नेहरू चौक स्थित पेंशनर समाज कार्यालय में पेंशनर समाज के जिला पर्यवेक्षक दिलीप कुमार चौधरी की देखरेख में पेंशनर समाज 2026-28 के कमेटी गठन को लेकर चुनाव कराया गया। चुनाव से पूर्व बैठक में पर्यवेक्षक ने चुनाव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस चुनाव में पेंशनर समाज के कुल 51 सदस्यों ने भाग लिया। चुनाव के बाद कसबा पेंशनर समाज का सभापति संतोष कुमार गुप्ता चुने गये। वहीं उप सभापति सुरेन्द्र कुमार मंडल व महेश चंद्र मंडल, सचिव भोला प्रसाद मंडल, संयुक्त सचिव हरि लाल मांझी व दिलीप पोद्धार, कोषाध्यक्ष बासुकी नाथ ठाकुर चुने गये। कार्यकारिणी सदस्यों में योगेन्द्र प्रसाद महतो, बिहारी लाल साह, मंगलचंद्र साह, राजेन्द्र प्रसाद मांझी, मुंशी लाल महतो, मो. अब्बास,मिका किंडों एवं सत्यभामा कुमारी चुने गये। कसबा पेंश...