लखीसराय, जुलाई 11 -- लखीसराय, हि.प्र.। शहर के पुरानी बाजार महिला थाना सामने स्थित बिहार पेंशनर समाज के जिला कार्यालय में समाज के जिला कार्य समिति की बैठक 12 जुलाई शनिवार को आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे से आयोजित बैठक में मुख्य रूप से आय-व्यय एवं संगठन चुनाव सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय पर चिंतन मंथन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पेंशनर समाज सचिव गणेश शंकर सिंह ने बताया कि बैठक में सभी शाखा के अध्यक्ष सचिव एवं आमंत्रित के साथ वरिष्ठ सदस्य को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सभी सदस्य से समय पर बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...