लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज, जिला शाखा लोहरदगा के द्वारा मासिक बैठक का आयोजन पेंशनर भवन में किया गया। इसकी अध्यक्षता देवमनी कुमारी और मो जफर आलम ने की। बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव महेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों तक भारत में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, तकनीकी, ग्रामीण और शहरी आदि विभागों के विकास करने वाले कर्मियों को आठवां वेतन आयोग के पेंशनरी लाभ से वंचित करना सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि देश में हर तरह का विकास करने वाले एक जनवरी 2026 के पूर्व सेवानिवृत्त गजेटेड-ननगजेटेड कर्मियों को भारत सरकार के 25 मार्च में लिए गए निर्णय के द्वारा आठवें वेतन आयोग के पेंशनरी लाभ से बंचित करना सरासर अन्याय है। अगर ऐसा हुआ तो समूचे देश में आन्दोलन की झरी लग जायेगी। सरकार का यह निर्णय देश...