बदायूं, नवम्बर 13 -- वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी ने आदेश जारी कर पेंशनरों से अपील की है कि कोषागार बदायूं से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर, जिनकी पेंशन जीवित प्रमाण पत्र समय से न देने के कारण बाधित हो गई है अथवा जिनके जीवित प्रमाण पत्र की समयसीमा समाप्त हो गई है। ऐसे लोग अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार कार्यालय में कार्यदिवस में जमा कर दें। इसके अलावा बेवसाइट www.jeevanormaan.gov.in पर अपलोड करर कोषागार बदायूं में भेज सकते हैं। अथवा स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से क्रमश: आधार फेस रेड एप स्टाल करें तथा पुन: प्ले स्टोर से ही जीवन प्रमाण पत्र एप स्टार कर ओपन करें तथा जीवित प्रमाण पत्र अपलोड करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...