वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था आठवें वेतन आयोग में शामिल नहीं करने के विरोध में 17 दिसंबर को रैली निकालेगी। रैली वरुणापार स्थित शास्त्री घाट से जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त होगी। इसके बाद सभा होगी और जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था जिलाध्यक्ष एसडी मिश्रा और जिलामंत्री अवध नारायण पांडेय नदेसर स्थित एक होटल में प्रत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने मांग की कि आंठवें वेतन आयोग की परिधि में (1 जनवरी 2026) के पूर्व पुरानी पेंशन स्क्रीम में आने वाले पेंशनरों की पेंशन का पुनरीक्षण का विषय भी शामिल किया जाए। राशिकरण की कटौती 15 वर्ष से घटाकर अधिकतम 11 वर्ष किया जाए। पैशनर्स की 60 वर्ष 70 वर्ष एवं 15 वर्ष की आयु पर मूल पेंशन में 5,10 और 18 प्रति...