मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद की बैठक सदर तहसील परिसर में हुई। इसका आरंभ इस माह में जन्मे चंद्र पाल सिंह, राम स्वरूप सिंह, विक्रम सिंह एवं महीपत सिंह को पेन एवं गुलाब की कली भेंट कर उनकी दीर्घायु की कामना की। वक्ताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सदस्यों की समस्याओं पर मंथन किया। पुरानी चली आ रहीं मांगों को भी दोहराया और उन्हें जल्द पूरी करने की मांग की। अध्यक्षता प्रेम प्रकाश सक्सेना ने एवं संचालन धन सिंह ने किया। दिनेश कुमार शर्मा, राजीव सक्सेना, आशा रानी, मालती देवी, प्रमोद सक्सेना, अजब सिंह, राम प्रसाद, घनश्याम सिंह, पीएस गिल, राज कुमार, रणवीर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...