हल्द्वानी, नवम्बर 24 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को काठगोदाम स्थित परिवहन निगम वर्कशॉप में आयोजित हुई। इस दौरान ईपीएस-95 पेंशनर्स ने 3 और 4 दिसंबर को जंतर-मंतर, दिल्ली में प्रस्तावित धरने में शामिल होने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र वालिया और संचालन जगत सिंह डोबाल ने किया। प्रांतीय समन्वयक भूपेंद्र अधिकारी, जिला महामंत्री गणेश मेलकानी, राज्य सचिव ब्रजमोहन सिजवाली व अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ईपीएस-95 पेंशनरों की मांगों की अनदेखी कर रही है, जबकि उनकी मुख्य मांग न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये व डीए, चिकित्सा सुविधा और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सही क्रियान्वयन है। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री और श्रम मंत्री पूर्व में पेंशन वृद्धि का आश्वासन दे चुके हैं, परंतु अभी तक ठोस ...