मेरठ, जून 21 -- समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, मेरठ जिला की सभा एके कौशिक की अध्यक्षता में हुई। संचालन श्रेयांस कुमार जैन, आरपी गुप्ता ने किया। सभा अध्यक्ष एके कौशिक ने बताया वर्तमान सरकार ने 25 मार्च को लोकसभा में केंद्रीय सिविल सेवा (पेशन) नियमों के सत्यापन के संबंध में वित्त विधेयक पारित किया है। उपरोक्त विधेयक के अनुसार भारत सरकार को पेंशनर्स के बीच उनकी सेवानिवृति के आधार पर भेद स्थापित करने का अधिकार है। उन्होंने कहा सरकार का यह नया कानून मौजूदा पेंशनर्स के हितों के विरुद्ध है। कहा पेंशनर अपनी मांगों के समर्थन में 23 जून को डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...