हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बुधवार को कोतवाली स्थित बहुउद्देशीय सभागार में राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस मनाया गया। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सक्रियता और संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया। अध्यक्ष लीलाधर पांडे ने कुमाऊं के प्रमुख केंद्र हल्द्वानी में लीवर, हृदय और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों के दान हेतु समुचित व्यवस्था न होने पर चिंता जताई। इस दौरान पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया, साथ ही हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री को भी एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। लीलाधर पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों पेंशनर्स ने भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और म...