देहरादून, सितम्बर 24 -- देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड का आंदोलन स्थगित हो गया है। परेड ग्राउंड में हुई संगठन की बैठक में अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से 30 सितंबर को वार्ता के मिले आश्वासन के बाद 29 सितंबर के आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। कहा कि निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारक पेशनरों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। इसके कारण पेंशनर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन तमाम समस्याओं का हर हाल में निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में आरएस परिहार, एमएस गुसाई, कुसुमलता शर्मा, सरदार रोशन सिंह, मोहन सिंह रावत, हृदयराम सेमवाल, आरएस विरोरिया, जबर सिंह पंवार, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...