लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- उत्तर प्रदेश पेंशनर्स संस्था की मासिक बैठक छह अगस्त को पेंशनर्स भवन जिला कोषागार में होगी। बैठक की अध्यक्षता डा. ओमप्रकाश श्रीवास्तव करेंगे। सुबह दस बजे से होने वाली इस बैठक में गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि पर विचार किया जाएगा। नवगठित तहसील स्तरीय शाखा धौरहरा व गोला की प्रगति पर विचार किया जाएगा। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की प्रगति का विवरण जिला महामंत्री प्रस्तुत करेंगे। संस्था के अगले कार्यक्रमों, कोष पर विचार किया जाएगा। नए सदस्य बनाने व सदस्यों के नवीनीकरण पर विचार किया जाएगा। अगस्त में जन्म लेने वाले पदाधिकारियों व सदस्यों का जन्मदिन मनाया जाएगा। सभी पदाधिकारियों से समय पर पहुंच कर बैठक में भाग लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...