प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र जनपद शाखा की ओर से बुधवार को कलक्ट्रेट कोषागार के पेंशनर्स कक्ष में आरपी पांडेय की अध्यक्षता के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक का संचालन मंत्री संत लाल सोनकर ने किया। बैठक में सरकार की ओर से उच्च न्यायालय की ओर से राशिकरण रिकवरी अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 8 माह या 10 वर्ष 11 माह पर समाप्त किए जाने पर राज्य स्तर पर गठित कमेटी के निर्णय पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में सुरेश त्रिपाठी, हरीशचंद श्रीवास्तव ,रेयाज अहमद, विजय श्याम तिवारी, राम प्रसाद वर्मा, जगदम्बा यादव, सुरेश सिंह, अनिल यादव, बह्मनन्द सोनकर, मतलूब अहमद, कामता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...