प्रयागराज, अगस्त 16 -- गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विनायक सेंटर प्लाजा के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर प्लाजा के सभागार में देशभक्ति ओत प्रोत कविता, गीत और संगीत की भी प्रस्तुति दी गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा ने कहा कि बलिदान और लंबे संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली है। सभी को एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है। इस मौके पर एससी मिश्रा, वेद प्रकाश, एसके अधिकारी, इंद्र बहादुर समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...