देवघर, अक्टूबर 13 -- पंचायत सचिवालय में सोमवार को केंद्र सरकार के अधीन पेंशनरों का कैप लगाकर पेंशनरों के कागजातों का भौतक सत्यापन किया गया। इस दौरान देवघर से बीआरओ अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने 200 पेंशनरों के कागजातों की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस संबंध में पंचायत सेवक अनिल कुमार केवट ने बताया की केंद्र सरकार वैसे सभी पेंशनरों का जांच-पड़ताल करवा रही है, जो लोग पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। जांच के लिए लगाए गए कैंप में पंचायत के काफी संख्या में पेंशनधारी पंचायत भवन पाथरोल पहुंचे और अपने-अपने कागजातों का जांच करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...