बगहा, मई 12 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। पेंशनरों की समस्याओं का समाधान जल्द ही होगा। इसके लिए एलडीएम सतीश कुमार ने छह बैंकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेंशनरों की समस्या का ऑनस्पॉट समाधान किया जाएगा। बता दें कि बोले बेतिया अभियान में बीते तीन मई को हिन्दुस्तान ने पेंशनरों की समस्याएं प्रकाशित की थी। इसके बाद एलडीएम ने इस पर संज्ञान लिया और पेंशनरों की समस्याओं के समधान के लिए कवायद शुरू कर दी है। एलडीएम ने कहा कि सेवानिवृत होने वाली महिला-पुरुष की सेवा व सुविधा में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। पेंशनरों की समस्याएं सूचीबद्ध की जा रही है। इसके आधार पर बैठक बुलाई जाएगी। उस बैठक में उनकी समस्याओं का निदान होगा। पेंशनर समाज से जुड़े बैंकिंग के मामले में आने वाली समस्याओं के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है। इस पर बिंदुवार विचार किया ...