दरभंगा, सितम्बर 11 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। जिले के चार लाख 31 हजार 965 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के बैंक खाते में बुधवार को 48 करोड़ तीन लाख 23 हजार 300 रुपये का भुगतान किया गया। पटना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारियों के खाते में राशि का अंतरण किया। जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के एक लाख 45 हजार 427 लाभुकों को 16 करोड़ नौ हजार 700 रुपये, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के एक लाख 86 हजार 638 लाभुकों को 20 करोड़ 98 लाख 27 हजार 600 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 33 हजार 770 लाभुकों को तीन करोड़ 72 लाख 95 हजार 700 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 30 हजार 177 लाभुकों को तीन करोड़ 34 लख 80 हजार 900 रुपये तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निः...