औरंगाबाद, जून 24 -- वृद्धा पेंशन योजना के लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन को लेकर मंगलवार को दाउदनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मो. जफर इमाम ने की। बीडीओ ने कहा कि योजना का लाभ केवल जीवित लाभार्थियों को मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए विकास मित्र और पंचायत सचिवों को घर-घर जाकर सत्यापन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सत्यापन के दौरान जो लाभार्थी जीवित पाए जाएंगे, उनकी पेंशन जारी रखी जाएगी, जबकि मृत पाए गए व्यक्तियों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे। बैठक में पंचायतवार लाभार्थियों की संख्या की समीक्षा की गई। नगर परिषद क्षेत्र में 1451, शमशेरनगर में 606, तरार में 484, तरारी में 316, संसा में 491, मनार में 591, सिंदुआर में 531, कनाप में 620, चौरी में 443, अरई में 337, बेलवां में 483, कर्मा में...