चतरा, सितम्बर 11 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड की बारीशाखी पंचायत भवन में गुरुवार को शिविर आयोजित कर सामाजिक अंकेक्षण टीम के द्वारा 162 पेंशनधारियों का सत्यापन किया गया। शिविर में सामाजिक अंकेक्षक टीम के विनय ठाकुर अशोक कुमार यादव, रितु देवी के द्वारा विधवा , विक्लांग ,बृद्धा पेंशन लाभुकों का सत्यापन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से पंचायत सचिव दिगंबर पांडे, मुखिया सुमीरा कुमारी, उप मुखिया विकास ,पांडे रोजगार सेवक पार्वती देवी स्वयंसेवक विकास कुमार बीकू, विजय रजक ,परमेश्वर रविदास,समाजसेवी और मुखिया प्रतिनिधि दिनेश भारती आदि उपस्थित थे । वही पंचायत सचिव ने बताया कि दो दिवशीय विशेष शिविर आयोजित किया गया,जिसमें शत प्रतिशत पेंशनधारियों का सत्यापन पूर्ण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...