कौशाम्बी, मई 3 -- करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव में गुरुवार को हास्यास्पद घटना हुई। आरोप है कि एक व्यक्ति ने पड़ोसी के मुर्गे को पेंट कर अपना बता दिया। इसका विरोध करने पर अपनी पत्नी व बेटों के साथ मिलकर मुर्गा पालक तथा उसकी बीवी की पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ा तालाब म्योहर निवासी राकेश पुत्र जगमोहन ने बताया कि उसने कई मुर्गे पाल रखे हैं। पीड़ित की मानें तो गुरुवार को उसका एक मुर्गा दरबे से छूटकर पड़ोसी शिवमोहन के घर की तरफ चला गया था। आरोप है कि पड़ोसी ने मुर्गे को दूसरे रंग से पेंट कर दिया। इसके बाद उसे अपना बताने लगा। पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने अपनी पत्नी व बेटों सोनू और ननका के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी गुड्डी देवी को भी पीटा। चीख...