मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान । जिला गंगा समिति एवं वन प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में शरदीय नवरात्र के छठ वें दिन विंध्याचल धाम में नमामि गंगे प्रदर्शनी स्टाल में मास्क पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पं. रामचंद्र मिश्र इंटर कॉलेज कंतित विंध्याचल के 35 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने चार्ट पर तूलिका से रंग भरकर कई प्रकार के मौलिक मास्क बना दिए। इंटरमीडिएट की छात्रा आंचल, शिवानी, महक, गुलफ्सां, महक, नेहा, शबा, दिव्यांशी, रंजना साहनी,निर्मला कुमारी ने बताया कि मास्क के आकार में शिव-पार्वती, दुर्गा, काली देवियों के अलावा टाइगर, पांडा, भालू, खरगोश राष्ट्रीय पंक्षी मोर मास्क बनाकर अपनी कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। वन क्षेत्राधिकारी नगर एसपी वर्मा ने बताया कि उप...