फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मऊदरवाजा थाने के नौलक्खा मोहल्ले में एक पेंटर ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजनों के मुताबिक पेंटर मानसिक तनाव में था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे नौलक्खा निवासी 55 वर्षीय कल्लू का पुत्र जब अपने पिता के कमरे के पास पहुंचा तो अंदर से दुर्गंध आ रही थी। दरवाजा खोलने पर उसनेदेखा कि पिता अचेत अवस्था में पड़े हैं। इस पर चिल्लाने लगा। आनन फानन में घबराये परिजन कल्लू को लोहिया अस्पताल में पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान कल्लू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक कल्लू की पत्नी मिसला देवी अपने मायके बघौना नवाबगंज गयी थी। कल्लू पिछले कुछ समय से मानस...