लखनऊ, फरवरी 8 -- गुड़ंबा स्थित घर से पेंटर मनोज (35) लापता हो गया। पिता की तहरीर पर गुड़ंबा पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही है। विकासनगर कुर्सी रोड निवासी पिता रूप नारायण का कहना है कि बेटा मनोज काफी समय से गुड़ंबा के खाटू श्याम मंदिर के पास मकान बनवाकर अलग रहा था। उसकी नशे की लत के कारण पत्नी छोड़कर मायके चली गई। मंगलवार को बेटे के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा था। आसपास के लोगों से पूछने पर पता लगा कि 20-25 दिन से नहीं दिखा है। रूप नारायण का आरोप है कि गुरुवार को ताला तोड़कर घर में गए तो वहां खून से सने कपड़े पड़े थे। इंस्पेक्टर गुड़ंबा के मुताबिक मनोज की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। घर में खून से सने कपड़े मिलने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...