रामपुर, सितम्बर 13 -- गुरुवार शाम शाहबाद-बिलारी मार्ग स्थित चौधराना मंदिर के पास मंगोली निवासी पेंटर सुरजीत उर्फ हर्षवर्धन (45) को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी थी। हादसे में हर्षवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादस उस वक्त हुआ, जब वह मिल के पास काम करके लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रात के वक्त पुलिस ने मृतक के पिता लालबहादुर की तहरीर पर ट्रक के अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...